दो दिवसीय दौरे पर मुरादाबाद आए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के एक कार्यक्रम गुरुवार को हंगामा हो गया. 2022 चुनाव को लेकर अखिलेश कार्यकर्ताओं से मिलने आए थे. इसके बाद बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल पर अखिलेश समर्थक भड़क गए और पत्रकारों पर ही हमला बोल दिया. जिसमें कई पत्रकार घायल हुए और कुछ मौके पर बेहोश भी हो गए. घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिसमें अखिलेश यादव ''हां मारा!'' बोलते हुए नजर आ रहे हैं. इस घटना की कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही निंदा की है. बीजेपी प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने कहा कि अभी तो ये सत्ता से बाहर हैं तब इतनी गुंडई है, सोचिए सत्ता में रहते कितना नशा रहा होगा.