Sajjan Jindal: भारतीय कंपनियां बेहतर कर रही हैं, इस बात की पहचान दुनिया भर में होने लगी है. तभी तो वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (World Steel Association) ने अपना नया चेयरमैन (Chairman) एक भारतीय कंपनी के मुखिया को बनाया है. यह गौरव मिला है जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Group) के मुखिया सज्जन जिंदल को. उन्हें वर्ष 2021-22 की अवधि के लिए संगठन का चेयरमैन चुना गया है.
वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन के चेयरमैन के रूप में चयन होने के बाद सज्जन जिंदल ने कहा कि वह इस्पात उत्पादन को कार्बन मुक्त करने की दिशा में काम करेंगे. उन्होंने ‘स्वच्छ भविष्य के निर्माण’ के लिए उद्योग के संयुक्त प्रयास का आह्वान किया. JSW स्टील द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन के चेयरमैन के रूप में सेवा करना एक सौभाग्य की बात है. अगले कुछ साल वैश्विक इस्पात उद्योग के लिए दिलचस्प लग रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Jeff Bezos के Blue Origin की दूसरी सफल उड़ान, 90 साल के शख्स को कराई अंतरिक्ष की सैर