अदालत की फटकार और जुर्माने के बावजूद बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla 5G case) ने 5जी वायरलेस नेटवर्क के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखी है. उन्होंने अपने इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने सबूत के साथ बताया है कि उन्होंने 5जी वायरलेस नेटवर्क टेक्नोलॉजी के खिलाफ क्यों याचिका दायर की थी.
जूही ने कहा कि हमें सिर्फ सरकार की तरफ से एक सर्टिफिकेट चाहिए था कि वो ये बता दें कि इस टेक्नोलॉजी से लोगों को, बच्चों को, बूढ़ों को पक्षियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. बता दें कि उन्होंने कुछ वक्त पहले 5जी वायरलेस नेटवर्क टेक्नोलॉजी के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस याचिका में उन्होंने कहा था इससे निकलने वाली रेडिएशन का जीव जन्तु,पेड़-पौधे और इंसानों पर पड़ता है...हालांकि दिल्ली हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए याचिका खारिज कर दी थी. कोर्ट ने एक्ट्रेस पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था.
ये भी पढ़ें: Heeramandi: भंसाली डिजिटल प्लैटफॉर्म पर डेब्यू के लिए तैयार, सीरीज का पोस्टर आया सामने