बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) इन दिनों फिल्मों से दूर अपने फॉर्म हाउस (farm house) पर वक्त बिता रही हैं. जूही अक्सर अपने वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल में जूही ने अपने फार्म हाउस की तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं. तस्वीरों में जूही टेबल पर बैठी हैं और कुछ लोगों के साथ मीटिंग कर रही हैं. साथ ही उनके सामने पके आमों का ढेर लगा हुए है. तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में जूही ने लिखा, 'वडा फार्म पर मेरा नया ऑफिस. एयर कंडिशन और ऑक्सीजन से भरपूर. नए गौशाला, स्टाफ क्वार्टर और ज्यादा फल वाले पेड़ों को लगाने की योजना बना रहे हैं.' जूही की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.