शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan birthday) को उनके बर्थडे पर हर कोई बधाई दे रहा है. इस खास मौके पर एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) ने भी उनके लिए एक स्पेशल नोट लिखा. जूही ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आर्यन के बचपन की एक तस्वीर शेयर की है.
जूही ने आर्यन को बर्थडे विश करते हुए लिखा है, 'आज के स्पेशल मौके के लिए हमारे पर्सनल एल्बम से एक और....हैपी बर्थडे आर्यन. हमारी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ हैं. इतने सालों में तुम्हारे लिए जो कामनाएं रहीं, वो आज भी वैसी ही हैं. भगवान तुम पर हमेशा आशीर्वाद बनाए रखें. तुम्हारी हमेशा रक्षा करें और मार्गदर्शन करें. लव यू. आपके नाम के 500 पेड़ लगाने का संकल्प लिया है.
ये भी पढ़ें : Aryan Khan अपने जन्मदिन से एक दिन पहले हाजिरी लगाने पहुंचे NCB ऑफिस, देखें तस्वीरें
आर्यन खान और जूही चावला दोनों का बर्थडे एक ही दिन यानी 13 वंबर को आता है. बता दें कि क्रूज ड्रग्स केस में जूही चावला, आर्यन खान की जमानती बनी थीं.