जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, कैंसर के लक्षणों का पता लगाने के लिए समय-समय पर स्किन की जांच करना महत्वपूर्ण हो जाता है. एक रिसर्च से पता चला है कि नियमित रूप से सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने और एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर हेल्दी डायट खाने से स्किन कैंसर का खतरा कम हो सकता है.
अब, रिसर्चर्स ने एक साधारण डायटरी तरीके की खोज की है जो स्किन कैंसर को रोकने में मदद कर सकता है. कनाडा की ओटावा यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने एक लैब स्टडी में कैंसर स्टेम सेल्स पर ब्लूबेरी के रस का क्या प्रभाव पड़ता है इस बात पर स्टडी की. बता दें कैंसर स्टेम सेल्स एक तरह का ऐसा कैंसर सेल है जो खुद को एक से कई में बदल सकता है और कैंसर ट्यूमर को बढ़ा सकता है
यह भी देखें: स्किन कैंसर है खतरनाक !
रिसर्चर्स की टीम ने अटलांटिक के कुछ खास क्षेत्रों से पूरी तरह से पके जंगली ब्लूबेरी का रस निकाला और फिर पॉलीफेनॉल्स के साथ रस की एक मात्रा को तैयार किया. जिसके बाद पाया गया कि जैविक तरीके से बदला ये रस स्किन कैंसर स्टेम सेल्स को बढ़ने से रोकता है और DNA को नुकसान होने से बचाता है.
जर्नल ऑफ कैंसर प्रिवेशन में छपी स्टडी में कहा गया है कि रस में पावरफुल एंटी-कैंसर और एंटी-मेटास्टेटिक क्षमता होती है और ये स्किन कैंसर के खिलाफ एक एजेंट की तरह काम कर सकती है.
और भी देखें: विटामिन A के अधिक सेवन से कम होता है स्किन कैंसर का खतरा