Reliance-Just Dial Deal: भारत और एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने डिजिटल डायरेक्ट्री सर्विस फर्म जस्ट डायल (Just Dial Limited) को खरीद लिया है. फिलहाल Reliance Retail ने 3497 करोड़ रुपये में जस्ट डायल की 40.95 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है.
SEBI के कानून की वजह से रिलायंस बाकी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए ओपन ऑफर लाएगी. कुल मिलाकर रिलायंस रिटेल वेंचर्स Just Dial का 66.95 प्रतिशत हिस्सा अधिग्रहित कर रही है, यानि पूरा बहुमत और पूरा कंट्रोल. इसके लिए रिलायंस रिटेल 5,222.8 करोड़ रुपये जस्ट डायल को चुकाएगी. फिलहाल जस्ट डायल की कुल वैल्यूएशन 6,683.74 करोड़ रुपये है.
Reliance Retail Ventures ने बयान जारी कर कहा है कि Just Dial के संस्थापक वीएसएस मणि कंपनी के MD और CEO बने रहेंगे. लोकल सर्च इंजन में जस्ट डायल सबसे बड़ी कंपनी है, इसके प्लैटफॉर्म्स पर हर तिमाही औसतन 15 करोड़ यूनिक विजिटर्स आते हैं. इस सौदे से रिलायंस रिटेल को जस्ट डायल का बड़ा डेटा बेस हासिल हो जाएगा.