YRF की ब्लॉकबस्टर फिल्में 'कभी कभी', 'सिलसिला', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'दिल तो पागल है', 'वीर-जारा', 'बंटी और बबली', 'रब ने बना दी जोड़ी' समेत कई फिल्मों को YRF बिग स्क्रीन सेलिब्रेशन पहल के हिस्से के रूप में दिखाया जाएगा. बता दें कि इस साल YRF के 50वें साल का सेलिब्रेशन चल रहा है. इसी कड़ी में सिनेमा चैन पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपॉलिस में क्लासिक और सुपरहिट फिल्में दिखाई जाएंगी. खास बात यह है कि इस दौरान टिकट की कीमत महज 50 रुपए ही रहेगी.