Pentagon on Kabul Airport Blast: अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर हुए बम धमाके को लेकर शुक्रवार को अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने बताया कि फिदायीन हमले में दो नहीं बल्कि एक ही धमाका हुआ था. हालांकि गुरुवार को पेंटागन ने कहा था कि पहला ब्लास्ट एयरपोर्ट के एबी गेट के पास हुआ था तो दूसरा बैरन होटल के पास.
पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी बोले कि अमेरिका 31 अगस्त को अंतिम समय तक लोगों को निकालने का अभियान जारी रखेगा. पेंटागन ने बताया कि अब तक 5000 से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों को काबुल से निकाला जा चुका है और कुल 1,10,000 लोगों को काबुल से एयरलिफ्ट किया जा चुका है. ये भी कहा कि फिलहाल करीब 5 हजार अमेरिकी काबुल में मौजूद हैं.
वहीं शुक्रवार को ब्रिटेन ने बताया कि धमाके में दो ब्रिटिश नागरिकों की भी मौत हुई है. तो एयरलिफ्ट पर ब्रिटिश सरकार ने कहा कि हमने हमारे साथ काम कर चुके करीब 8 हजार लोगों को एयरलिफ्ट किया है. इनमें से कुछ को बतौर रिफ्यूजी स्थायी नागरिकता मिलेगी, जबकि बाकियों को पहले 5 साल का वीजा देंगे, उसके बाद वो परमानेंट रेसिडेंसी के लिए एप्लाई कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: 'Osama Bin Laden इतना भी बुरा नहीं था...', ट्रंप ने टीवी इंटरव्यू में दिया ये हैरान करने वाला बयान