घर में काजल बनाने के लिए बस जरूरत है एक दीपक, सरसों का तेल, दो बादाम और रूई की बाती की. काजल बनाने का तरीका बहुत सरल है. बस एक दीपक लेकर इसमे सरसो का तेल डालें. फिर दोनों बादाम डालकर रूई की बाती को तेल के दिए में रखें. इस बाती को जलाकर छोड़ दें. एक प्लेट से इस दिए को ढक दें. ध्यान रहे कि ये बुझने ना पाए. जब दिया कुछ देर जलेगा तो बादाम जलना शुरू हो जाएगा. जिससे ऊपर ढके प्लेट पर कालिख जमना शुरू हो जाएगी. ये कालिख ही आपका काजल है.
अब इस कालिख को चम्मच से किसी साफ सुथरी डिबिया में निकालकर रख लें. इसमे बादाम के तेल की बूंदें डालकर मिक्स कर लें. तैयार है आपका घर में बना काजल.