बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने अपनी नेक्सट फिल्म अनाउंस कर दी है जिसे अभिनेत्री रेवती (Revathi) डायरेक्ट करेंगी. फिल्म की अनाउंसमेंट काजोल ने रेवती के साथ एक तस्वीर शेयर कर की है.
काजोल ने रेवती के साथ पोस्ट शेयर कर लिखा, 'मुझे अपनी अगली फिल्म की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है, जिसमें सुपर कमाल रेवती मुझे निर्देशित करेंगी .. 'द लास्ट हुर्रे'- एक दिल को छू लेने वाली कहानी है जिसने मुझे तुरंत हां कहने पर मजबूर कर दिया!'
बता दें एक सच्ची कहानी और वास्तविक पात्रों से प्रेरित फिल्म 'द लास्ट हुर्रे' एक अनुकरणीय मां सुजाता के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है, जिसने सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का मुस्कराते हुए सामना किया. फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन में है और जल्द ही फ्लोर पर जाएगी.
ये भी पढ़ें: Ranveer Singh का शो 'द बिग पिक्चर' हुआ लॉन्च, जानिए शो में क्या कुछ है खास