बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) अपनी मां तनुजा (Tanuja) और बहन तनीषा (Tanisha) के साथ वेकेशन पर गईं हैं. हालांकि डेस्टिनेशन क्या है इसका खुलासा नहीं किया गया है. काजोल ने बहन और मां के साथ एक तस्वीर शेयर कर लिखा, 'बेटियों का दिन हमारे लिए तो रोज होता है लेकिन मैंने एक चिड़िया को यह कहते सुना कि आज बेटों का दिन है.. क्या कहती हो मां? #momsanddaughters #bestholidaytogethersofar'
वहीं एयरपोर्ट से तनुजा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, वायरल हुए इस वीडियो में तनुजा को व्हील चेयर पर लेकर ले जाया जा रहा है. वीडियो में तनुजा की बढ़ती उम्र से हो रही परेशानी भी साफ नजर आ रही है. व्हील चेयर से उतरने के बाद तनुजा अपनी बेटियों काजोल और तनीषा का सहारा लेकर गाड़ी में बैठती दिख रही हैं.
ये भी पढ़ें: Akshay Kumar के हाथ लगा एक और प्रोजेक्ट, इमरान हाशनी के साथ आएंगे नजर