बहुआयामी प्रतिभा की धनी कल्कि कोचलिन ने अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. उनकी नन्ही सी बेटी का नाम सप्पो है. इंस्टा पर बृहस्पतिवार को शेयर की गई तस्वीर में उनकी बेटी पोल्का डॉट्स वाली ड्रेस पहने बैठी है. इसके कैप्शन में कोचलिन ने ‘Yeeeha’ लिखा है. आपको बता दें कि ‘देव डी’ से लेकर ‘द गर्ल इन यलो बूट्स’ जैसी फ़िल्में कर चुकीं कल्कि ‘गली बॉय’ में भी दिखी थीं.