मल्टी टैलेंटेड कल्कि रविवार को 37 साल की हो गईं. उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी हैं. 'मार्गरीटा विद अ स्ट्रॉ' और 'द गर्ल इन येलो बूट्स' जैसी फिल्मों में लीड के तौर पर उन्होंने गहरी छाप छोड़ी. वहीं, ये 'जवानी है दीवानी' से लेकर 'ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा' तक के उनके सपोर्टिंग किरदार भी काफी दमदार रहे. कल्कि एक थियेटर आर्टिस्ट भी रही हैं. वहीं, उन्होंने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. उनके जन्मदिन पर फैंस की यही कामना होगी कि कल्कि उन्हें ऐसे ही दमदार अभियन के साथ एंटरटेन करती रहें.