सलमाम खान की फिल्म 'राधे' (Radhe) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'सत्यमेव जयते (Satyamev Jayate) ईद (Eid 2021) के मौके पर रिलीज होगी. बॉक्स ऑफिस पर होने वाली इस जंग को लेकर एक्टर कमाल आर खान ने सलमान खान पर तंज कसा है.
ट्विटर पर कमाल ने लिखा- 'जॉन अब्राहम ईद पर सलमान खान को चैलेंज कर रहे हैं और यह इस बात का सबूत है कि टाइगर बुड्ढा हो चुका है. तो अब बुड्ढे टाइगर से कोई नहीं डरता है. यह साफ संकेत है कि अब तख्त पलटने वाला है. और टाइगर का जंगल में जाकर घास खाने का वक्त आ चुका है.'
आपको बता दें कि ईद पर ये दोनों एक्शन फिल्में एक ही दिन टकराएंगी. इसे लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के भी खूब रिएक्शंस आने शुरू हो गए हैं.