अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की स्टेप डॉटर एला एमहॉफ ने न्यूयॉर्क फैशन वीक में अमेरिकन लेबल प्रोएन्झा स्कूलर के लिए रैम्पवॉक करते हुए अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की है. 21 साल की एला पर मॉडलिंग एजेंसीज की नजर तब पड़ी जब वो कमला हैरिस ओथ सेरेमनी में Miu Miu Tartan कोट और गॉगल्स के साथ दिखाई दी थी. एला के लुक की काफी तारीफ हुई थी. जिसके बाद एक इंटरनेशनल मॉडलिंग एजेंसी IMG मॉडल ने एला एमहॉफ के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. खबरों की मानें तो एला जल्द ही फिल्मों में भी नजर आ सकती हैं. एला ने रैम्पवॉक करते समय प्रोएन्झा स्कूलर का बॉटल ग्रीन टक्सीडो सूट और उसी ब्रैंड के सनग्लासेस पहने थे. इन कपड़ों में उसने फोटोशूट भी कराया हैं. ये फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एला ने इन ब्रैंड के डिजाइनर को थैंक्यू कहा हैं.