कमला हैरिस के अमेरिका की पहली महिला उप राष्ट्रपति चुने जाने से भारत में रहने वाले उनके परिजनों में खुशी का माहौल है. इस मौके पर उनकी मौसी डॉ. सरला गोपालन ने मीडिया से बात की. उनके मुताबिक कमला बचपन से ही सफलता के शिखर पर रहीं हैं. वे जिस भी काम को करती हैं, उसमें अपना सौ फीसदी देती हैं. वे बचपन से ही प्रतिभा संपन्न रही हैं. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के सवाल पर उनकी मौसी ने बताया कि उनका पूरा परिवार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहा है.