पूर्व DGP और राजस्थान के दौसा से सांसद रहे हरीश चंद्र मीणा को कंगना ने अपने सामने नतमस्तक होने को कहा. दरअसल, मीणा ने एक ट्वीट कर कंगना की काबिलियत पर सवाल उठाए. उन्होंने पूछा कि कंगना किस क्षमता के साथ हर विषय पर अपनी राय देते रहती हैं? मीणा ने ये सवाल भी उठाया कि क्या सोशल मीडिया के इस खेल में कंगना महज़ एक प्यादा हैं? फिर मीणा ने कहा कि वो कंगना की पढ़ाई और राजनीतिक समझ के बारे में और जानना चाहेंगे. इसपर जवाब देते हुए कंगना ने लिखा, "मेरी क्षमता का छोड़ दीजिए. मेरा मानना है कि मैं एक औसत इंसान हूं. लेकिन सोशल मीडिया पर जैसे मूर्ख लोग मौजूद हैं उसके हिसाब से मैं लीड करने के लिए सबसे बेस्ट हूं." इसी के बाद कंगना ने मीणा से कहा- अपनी क्वीन के सामने नतमस्तक हो जाओ.