अर्से बाद कंगना ने विवादित मुद्दों से अलग ट्वीट किया है. उन्होंने अपनी आने वाली 'धाकड़' और 'थलाइवी' जैसी फिल्मों की पांच तस्वीरें शेयर की हैं. हालांकि, यहां भी वो खुद की तारीफों के पुल बांधने से नहीं रुकीं. उन्होंने कहा कि एक अदाकारा के तौर पर उनके पास जितनी रेंज है वो दुनिया में किसी के पास नहीं है. यही नहीं, उन्होंने खुद की तुलना कई बार ऑस्कर जीत चुकी हॉलीवुड की अदाकार मेरिल स्ट्रीप तक से कर दी. वो यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने अपनी तुलना सुपर हीरो फिल्म 'Wonder Woman' की लीड एक्ट्रेस गेल गेडॉट से भी कर दी. हालांकि, उन्होंने कहा कि वो इस पर डिबेट को तैयार हैं और अगर कोई उन्हें इस डिबेट में हरा दी तो वो अपना अहंकार छोड़ देंगी. लेकिन तब तक वो अपने अंहकार पर कायम रहेंगी.