बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मानमानि मामले (Defamation Case) में बोरिवली सेशन कोर्ट (Borivali Session Court) का दरवाजा खटखटाया है. शुक्रवार को कंगना रनौत ने निचली अदालत के उस फैसले को सेशन कोर्ट में चुनौती दी, जिसमें एक्ट्रेस के मानहानि केस को ट्रांसफर करने वाली याचिका को खारिज कर दिया गया था. कंगना रनौत के खिलाफ गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने मानहानि का केस दर्ज करवाया हुआ है.
ये भी देखें:'Runway 34' की शूटिंग हुई पूरी, अजय देवगन और बोमन ईरानी ने की अनाउंसमेंट
कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच ये मामला पिछले साल नवंबर से चल रहा है. बीते साल जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ दायर मानहानि याचिका में कहा था कि एक्ट्रेस ने नेशनल टीवी पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया और उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की है. इसके बाद कंगना रनौत कोर्ट में पेश हुई थीं.
वहीं, हाल ही में जावेद अख्तर ने अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में एक नया आवेदन जारी किया था. इस आवेदन में उन्होंने यह मांग की कि कंगना रनौत के खिलाफ गैर-जमानती वांरट जारी किया जाए, क्योंकि एक्ट्रेस जानकर केस में देरी करने की कोशिश कर रही हैं.