बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut) को जान से मारने की धमकी मिली है. मुंबई आतंकी हमले पर पोस्ट के बाद कंगना को धमकी दी गई है. कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम के जरिए खुद इस बात की जानकारी दी. कंगना ने जानकारी देते हुए एक लम्बा पोस्ट भी लिखा हैं.
उन्होंने पोस्ट के जरिए बताया कि मुंबई हमले के शहीदों को याद करते हुए बीते दिए किए गए पोस्ट को लेकर विघटनकारी ताकतों की तरफ से मुझे निरंतर धमकियां मिल रही हैं. अभिनेत्री ने कहा कि बठिंडा के एक भाई साहब ने तो मुझे खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है. कंगना ने बताया कि मैंने धमकी देने वालों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज की है. मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार भी जल्द कार्रवाई करेगी.
इसके साथ ही कंगना ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पंजाब सरकार को निर्देश देने की मांग की.
कंगना ने ये जानकारी भी दी है कि उन्होंने धमकी देने वालों के खिलाफ एफआईआर लिखवा दी है. उन्होंने सोनिया गांधी को भी लिखा है कि अपने पंजाब के मुख्यमंत्री को निर्देश दें कि ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत ऐक्शन लें.
बता दें कि कंगना ने मुंबई पर हुए आतंकी हमले पर एक पोस्ट किया था. उनका कहना है कि इस पोस्ट के बाद ही उन्हें धमकियां मिल रही हैं.