Dhaakad Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि उनकी Much Awaited फिल्म 'धाकड़' (Dhaakad) की रिलीज डेट का एलान हो चुका है. कंगना ने अपने Instagram पोस्ट में बताया कि फिल्म अगले साल 8 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
इस पोस्ट में उन्होंने अपनी चार पिक्स का एक कोलाज शेयर किया है. इसमें कंगना रनौत चार अलग-अलग रूप में नजर आ रही हैं. उन्होंने इस कोलाज के साथ लिखा, 'वो भयंकर, सामर्थ्य और निडर है. एजेंट अग्नि बड़ी स्क्रीन पर आग लगाने के लिए बिल्कुल तैयार है. आपके लिए लेकर आ रहे हैं एक्शन स्पाई थ्रिलर धाकड़, जो 8 अप्रैल, 2022 को थिएटर्स में रिलीज होगी. '
बता दें रजनीश राजी घई के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'धाकड़' में कंगना रनौत के अलावा दिव्या दत्ता ( Divya Dutta)और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.
वही दूसरी ओर वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत फिल्म 'धाकड़' के अलावा फिल्म 'तेजस' और फिल्म 'सीता' में नजर आएंगी.