Himachal Pradesh: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट (Mandi Loksabha seat) पर होने वाले उपचुनाव (By-election) में BJP की उम्मीदवार हो सकती हैं. हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंगना ने खुलकर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर नहीं की है. लेकिन पार्टी का एक धड़ा कंगना को टिकट देने के पक्ष में है. हालांकि BJP आलाकमान ने भी भावी उम्मीदवारों पर एक दौर की चर्चा कर ली है. मंडी लोकसभा सीट इस साल मार्च महीने में बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौत के बाद से खाली है. इस सीट पर 30 अक्टूबर को चुनाव होंगे.
बता दें कंगना रनौत मंडी जिले के भांबला गांव की रहने वाली हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में मनाली में अपना नया घर बनाया है.
ये भी पढ़ें: West Bengal: क्या ममता बनी रहेंगी मुख्यमंत्री? भवानीपुर सीट पर हुए उपचुनाव का आज रिजल्ट