कंगना रनौत ने भारत बंद का विरोध किया है. ट्विटर पर उन्होंने एक ट्वीट को रीट्वीट किया जिसमें जग्गी वासुदेव का एक पुराना वीडियो है. ट्वीट में कंगना ने लिखा, "आओ भारत को बंद कर देते हैं, यूं तो तूफ़ानों की कमी नहीं इस नाव को, मगर लाओ कुल्हाड़ी कुछ छेद भी कर देते हैं." आपको बता दें कि कंगना ने ना सिर्फ़ किसानों के इस प्रदर्शन का लगातार विरोध किया है बल्कि उन्होंने इससे जुड़ा एक फे़क ट्वीट भी किया था जिसे उन्हें बाद में डिलीट करना पड़ा