बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हाल ही में अंडमान द्वीप पर स्थित सेलुलर जेल में पहुंचीं जहां वीर सावरकर को काला पानी की सजा मिली थी. कंगना ने जेल से अपनी फोटोज शेयर की है. कंगना की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटोज शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, आज अंडमान निकोबार पहुंचकर सेलुलर जेल में वीर सावरकर के कक्ष का दौरा किया. इस दौरान मैं पूरी तरह हिल गई.
उन्होंने हर क्रूरता का प्रतिरोध किया. उस वक्त अंग्रेज कितने डरे हुए होंगे जिसकी वजह से उन्होंने वीर सावरकर जी को काला पानी में रखा था. समुद्र के बीच में इस छोटे से द्वीप से बचना असंभव है, फिर भी अंग्रेजों ने वीर सावरकर जी को जंजीरों में डाल दिया, एक मोटी दीवार वाली जेल बनाई और उन्हें एक छोटी काल कोठरी में बंद कर दिया.
कंगना रनौत ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह वीर सावरकर की सेल के भीतर बैठकर उस तकलीफ को महसूस करने की कोशिश करती दिख रही हैं जिसे किसी वक्त पर सावरकर ने झेला होगा. कंगना ने लिखा कि सच्चा इतिहास इन कोठरियों में ही है. जो किताबों में जो पढ़ाया जाता है, वो नहीं. वर्क फ्रंट की बात करें कंगना जल्द ही फिल्म धाकड़ और तेजस में नजर आने वाली हैं.