कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्म ‘तेजस (Tejas)’अगले साल दशहरा के मौके पर यानि 5 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कंगना रनौत ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ तेजस की रिलीज डेट शेयर की है. कंगना ने लिखा है कि ये एक ऐसी महिला की कहानी है जिसने आसमान पर राज करने का फैसला किया.
ये भी देखें:Anushka Sharma नहीं करेंगी झूलन गोस्वामी की बायोपिक में काम, जानिए पूरी खबर
फिल्म में कंगना एक बार फिर जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी. जब से रॉनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) ने इस फिल्म की घोषणा की है, कंगना के फैंस बेसब्री से इसकी रिलीज डेट का इंतजार कर रहे थे. ‘तेजस’ में कंगना रनौत वायु सेना की पायलट तेजस गिल (Tejas Gill)की भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं.
कंगना रनौत हाल में ही फिल्म 'थलाइवी' में नजर आई थीं. थलाइवी में कंगना ने तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की भूमिका निभाई थी.