Tiku Weds Sheru: एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बतौर प्रड्यूसर अपनी पहली फिल्म (Tiku Weds Sheru) का फर्स्ट लुक शेयर किया. कंगना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें नवाजु्द्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) अलग अंदाज में नजर आ रही हैं.
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर फिल्म के तीन पोस्टर रिवील किए हैं, जिसमें से एक पोस्टर में नवाज और अवनीत एकसाथ नजर आ रहे हैं जबकि बाकी के दोनों पोस्टरों में से एक पोस्टर नवाज का है और एक अवनीत का.
फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'प्रोड्यूसर के तौर पर इस जर्नी की शुरुआत बहुत ही खास है और इसी दिन पद्मश्री ऑनर भी हासिल कर रही हूं. मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत मेरे पहले प्रोडक्शन वेंचर टीकू वेड्स शेरू की पहली झलक आप सबके साथ शेयर कर रही हूं. मेरे दिल का एक टुकड़ा यहां है, उम्मीद है आपको ये पसंद आएगा. शूटिंग शुरू...!'
ये भी पढ़ें :Padma Awards 2020: कंगना रनौत और अदनान सामी को मिला पद्मश्री अवॉर्ड, करण और एकता को भी दिया जाएगा सम्मान
इस फिल्म को साई कबीर डायरेक्ट कर रहे हैं. कंगना और साई कबीर ने इससे पहले 2014 में रिवॉल्वर रानी फिल्म में भी साथ काम किया था.