बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अब मुंबई स्थित अपने पैरंट्स के घर के फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं. दरअसल, कंगना रनौत ने अपनी भाभी रितु के साथ मिलकर अपने पैरंट्स के घर का मेकओवर किया है. कंगना रनौत ने अपने पैरंट्स के घर की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'रितु और मैंने मुंबई स्थित अपने पैरंट्स के घर को पूरी तरह बदल दिया है. इसकी पहले और बाद की तस्वीरें हैं। मेरे पैरंट्स को क्या पसंद है, मेरी मां क्या चाहती हैं, इन सबका ध्यान रखते हुए ये बदलाव किए गए हैं. उम्मीद करती हूं कि ये उन लोगों को प्रेरित करेगा जो घर को सजाने में दिलचस्पी रखते हैं.'