Kangana Ranaut अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’(Tiku Weds Sheru) की शूटिंग की तैयारियों में जुट गई हैं. कंगना रनौत ने कई फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं, जिनमें वो फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ के फर्स्ट लुक की शूटिंग देखते हुए सेट पर नजर आ रही हैं. सेट से 'बिहाइंड द सीन्स' के फोटो शेयर करते हुए कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा- ‘टीकू वेड्स शेरू’ के फर्स्ट लुक की शूटिंग अपने पसंदीदा जतिन कंपानी के साथ कर रही हूं.
कंगना रनौत ने एक थ्रोबैक फोटो भी शेयर की है. एक्ट्रेस ने लिखा- महान जतिन कंपानी का क्लिक किया गया ये मेरा पहला पोर्टफोलियो है.
मुझे अपना पहला ब्रेक ‘गैंगस्टर’ से मिला, क्योंकि अनुराग बसु (Anurag Basu) को ये फोटो पसंद आई थी. आज मैं अपनी journey एक निर्माता के तौर पर फिर से जतिन के साथ शुरु कर रही हूं. कितना प्यारा संयोग है. इन दोनों तस्वीरों के अलावा कंगना ने एक तस्वीर और शेयर की, जिसमें वो कम्प्यूटर में कुछ देख रही हैं. इस फोटो के कैप्शन मे वो लिखती हैं- जिंदगी में पहली बार सिर्फ कैमरे के पीछे काम कर रही हूं. आपको बता दें कि कंगना की ये फिल्म उनकी सुपरहिट फिल्में 'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' का तीसरा पार्ट है.