दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति (Delhi Assembly panel) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को समन जारी किया है. कंगना को छह दिसंबर को आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की अध्यक्षता वाली समिति के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है.
बता दें पंगा एक्टर को मुंबई में सिखों द्वारा सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए FIR भी दर्ज की गई है.
सिख समाज पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की वजह से समन जारी किया गया है. कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सिख समुदाय के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
ये भी देखें - फिल्म Bhediya से सामने आया Varun Dhawan का फर्स्ट लुक, इस दिन रिलीज होगी मूवी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने मंदिर मार्ग थाने के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी. विधानसभा समिति का कहना है कि सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में कंगना ने किसानों के प्रदर्शन को खालिस्तानी आंदोलन बताया था. अभिनेत्री ने सिख समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक और छवि को धूमिल करने वाली भाषा का इस्तेमाल किया था.