बड़बोली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत(Kangana Ranaut) का ट्विटर अकाउंट मंगलवार को सस्पेंड (Twitter account suspend) कर दिया गया है. माना जा रहा है कि बंगाल चुनाव परिणाम के बाद ममता बनर्जी पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद कंगना के ट्विटर अकाउंट पर ताला लगाया गया है.
ट्विटर की इर कार्रवाई के बाद कंगना ने बयान जारी कर अपना गुस्सा जाहिर किया. कगना ने कहा वोआपको बताना चाहते हैं कि क्या सोचना, बोलना या क्या करना है. मेरे पास कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जिसका इस्तेमाल करके मैं अपनी आवाज उठा सकती हूं. साथ ही मेरे पास सिनेमा के रुप में मेरी कला है.
दरअसल एडवोकेट सुमित चौधरी ने ईमेल के जरिए कोलकाता पुलिस कमिश्नर सौमेन मित्रा को इसकी शिकायत भेजी थी. अपने मेल में उन्होंने कंगना रनौत के ट्वीट के तीन लिंक्स भी भेजे हैं. इसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने बंगाल के लोगों की भावनाओं को आहत किया है. जिसके बाद ट्विटर ने ये एक्शन लिया.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम आने के बाद कंगना रनौत ने अपने एक ट्वीट में लिखा था, 'पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी और रोहिंग्या बड़ी संख्या में हैं. इससे साफ नजर आता है कि हिंदू वहां बहुमत में नहीं हैं, और डेटा के अनुसार, बंगाली मुस्लिम बेहद गरीब और वंचित हैं. अच्छा है दूसरा कश्मीर बनने जा रहा है.' उन्होंने अपने ट्वीट में ममता बनर्जी के खिलाफ भी असंसदीय शब्द लिखे थे.