कंगना रनौत की संपत्ति पर BMC के कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने अभिनेत्री पर हमला बोला है. किशोरी पेडनेकर ने कहा कि हम लोग भी हैरान हुए हैं. एक अभिनेत्री जो रहती हिमाचल में है और हमारी मुंबई को पीओके कहती हैं. उन्होंने कहा कि जो दो टके के लोग अदालत को भी राजनीति का अखाड़ा बनाना चाहते हैं वो गलत हैं. मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि शिवसेना शासित BMC कंगना रनौत के बंगले में तोड़फोड़ के मामले में अगला कोई कदम तय करने से पहले हाईकोर्ट के फैसले का अध्ययन करेगी.