कोविड 19 के शुरुआती मरीजों में शामिल कनिका कपूर आपको जरूर याद होंगी और शायद आपको ये भी याद हो कि सोशल मीडिया और मेनस्ट्रीम मीडिया ने उनसे किस तरह का बर्ताव किया था. उसके बाद कनिका लंबे समय तक लाइमलाइट से दूरी रहीं. हालांकि, 'बेबी डॉल' फेम ने एक और गाने के साथ धमाकेदार वापसी की है. कनिका इस बार 'JUNGI 2.0' गाना लेकर आई हैं और लोगों को ये इतना ज़्यादा पसंद आया कि एक हफ्ते के भीतर इसे यूट्यूब पर एक करोड़ से ऊपर व्यूज़ मिले हैं.