कन्नड़ अभिनेत्री और बिग बॉस कन्नड़ की पूर्व कंटेस्टेंट जयश्री रमैया सोमवार को अपने घर में मृत मिलीं. बेंगलुरु स्थित उनके आवास पर उनका शव फांसी पर लटका हुआ मिला. रमैया पिछले काफी समय से डिप्रेशन में थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंगलुरु के 'संध्या किरण आश्रम' में उनका इलाज चल रहा था. रिपोर्ट्स मुताबिक सोमवार को रमैया ने जब परिवार वालों और दोस्तों के फोन कॉल्स और मैसेजेस के जवाब नहीं दिए तो उनके दोस्तों ने आश्रम में संपर्क किया. आश्रम अथॉरिटी ने पड़ताल की तो पाया कि जयश्री का शव पंखे से लटका हुआ है. इसके बाद आश्रम अथॉरिटी ने पुलिस को सूचना दी. जयश्री के इस तरह से दुनिया से जाने के बाद कन्नड़ फिल्म जगत में शोक की लहर है.