कन्नड़ एक्टर रागिनी द्विवेदी (30) को सुप्रीम कोर्ट से बृहस्पतिवार को बेल मिल गई. रागिनी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुई थीं. इंटरनेशनल ड्रग्स कार्टेल से संबंध होने के आरोप में उन्हें सितंबर में जेल भेजा गया था. कर्नाटक हाई कोर्ट ने 3 नवंबर को अदकारा की बेल रिजेक्ट कर दी थी. इसी को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. उन्हें क्राइम ब्रांच ने बेंगलुरु में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी ऐसे इंटरनेशनल ड्रग्स कार्टेल से कथित संबंध के आरोप में हुई थी जो रेव और अन्य तरह की पार्टियों में साइकेडेलिक ड्रग्स की सप्लाई करता है. रागिनी का आरोप है कि पब्लिक अटेंशन के लिए उन्हें इस मामले में फंसाया गया है.