उत्तर प्रदेश के कानपुर में धर्मांतरण के आरोप में एक 45 साल के मुस्लिम शख्स को उसके घर से खींच कर पिटाई करने और जबरन जय श्री राम के नारे लगवाने के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार को हुई इन गिरफ्तारी में एक विश्व हिंदू परिष्द का नगर मंत्री अमन गुप्ता भी शामिल है. वहीं इन गिरफ्तारियों के खिलाफ देर रात VHP और बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं की भीड़ ने डीसीपी साउथ के दफ्तर को घेर कर आरोपियों को छोड़ने की मांग की और जमकर हंगामा करने लगे.
Dr Kafeel Khan: कफील खान मामले में जारी रहेगी जांच, UP सरकार ने इलाहाबाद HC में बताया
खबरों के मुताबिक कानपुर के बर्रा इलाके की बस्ती में दो पड़ोसी कुरैशा और रानी के परिवार में बाइक के मुद्दे पर झगड़ा शुरू हुआ था. इसमें कुरैशा ने रानी पर मारपीट की FIR करा दी, वहीं रानी ने कुरैशा के लड़कों पर छेड़खानी और धर्मांतरण की कोशिश का आरोप लगा दिया. फिर वो बजरंग दल के लोगों को बुला लाई, जिसने कुरैशा के घर से इस ऑटो ड्राइवर को बाहर निकाला और इसकी पिटाई कर दी.
हालांकि पुलिस का कहना है कि, इस मामले में बुधवार रात ही बजरंग दल कार्यकर्ता अजय बैंडवाला, डॉन, केशू और रमेश सहित 15 लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट, धमकी की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली थी. साथ ही घर्मांतरण के एंगल की भी जांच की जा रही है.