उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हुए हैं. दरअसल कानपुर (Kanpur) के नौबस्ता थाना क्षेत्र के उस्मानपुर में जब पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर (History Sheeter) को हिरासत में लेकर जीप में बैठा लिया तो भाजपाइयों ने हिस्ट्रीशीटर को पुलिस (Police) की गिरफ्त से छुड़ा कर भगा दिया और पुलिस मुखदर्शक बनकर देखती रह गई. कानपुर के BJP नेता नारायण सिंह भदौरिया (Narayan singh Bhadauria) की जन्मदिन पार्टी में हिस्ट्रीशीटर और हत्या के प्रयास में वांछित मनोज सिंह भी पहुंचा था.
लोकल पुलिस को इस अपराधी की सूचना मिली थी, पुलिस टीम सादे कपड़ों में मनोज सिंह को पकड़ने पहुंच गई. पुलिस ने मनोज को पकड़ भी लिया और उसे ले जाया जाने लगा. तभी BJP नेता नारायण सिंह भदौरिया ने अपने समर्थकों के साथ पुलिस का घेराव कर लिया. पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की की गई और हिस्ट्रीशीटर को छुड़ा लिया गया. हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.