Kanpur, UP: उत्तर प्रदेश के कानपुर में गुरुवार को बजरंग दल (Bajrang Dal) के लोगों ने कानून को अपने हाथ में लिया. धर्मांतरण की आड़ में झुंड की शक्ल में आए इन लोगों ने खूब तांडव किया. एक 45 साल के मुस्लिम शख्स को जबरन उसके घर से खींच कर बाहर निकाला और उसकी पिटाई की. यही नहीं उससे जबरन जय श्री राम के नारे भी लगवाए. शर्मनाक बात ये है कि ये सब कुछ हुआ कानपुर पुलिस की मौजूदगी में और पुलिस तस्वीरों में इसे रोकने की कोई कोशिश करती नजर नहीं आ रही. वीडियो में आप देख सकते हैं पीड़ित से उसकी छोटी सी बच्ची चिपकी हुई है, और इन हमलावरों से उसके बाबा को छोड़ देने की गुहार लगा रही है.
खबरों के मुताबिक कानपुर के बर्रा इलाके की बस्ती में दो पड़ोसी कुरैशा और रानी के परिवार में बाइक के मुद्दे पर झगड़ा शुरू हुआ था. इसमें कुरैशा ने रानी पर मारपीट की FIR करा दी, वहीं रानी ने कुरैशा के लड़कों पर छेड़खानी और धर्मांतरण की कोशिश का आरोप लगा दिया. फिर वो बजरंग दल के लोगों को बुला लाई, जिसने कुरैशा के घर से इस ऑटो ड्राइवर को बाहर निकाला और इसकी पिटाई कर दी.
अब पुलिस मारपीट करने वालों पर केस दर्ज करने की बात कह रही है, वहीं धर्मांतरण के आरोप की भी जांच की बात कह रही है. पर बड़ा सवाल ये है कि पुलिस की मौजूदगी में आखिर क्यों बजरंग दल के लोगों को एक आदमी को मारने की इजाजत दी गई, क्यों उससे जबरन धार्मिक नारे लगवाए गए.