कोरोना (Corona) वायरस के प्रसार के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में इस वर्ष कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को रद्द कर दिया गया है. राज्य सरकार और कांवड़ संघ के बीच यात्रा के आयोजन पर लंबी बातचीत के बाद संघ ने यात्रा रद्द करने की घोषणा की. CM योगी के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और DGP मुकुल गोयल ने कांवड़ संघ के साथ हुई बातचीत में हिस्सा लिया था. UP सरकार की इच्छा थी कि इस बार कांवड़ यात्रा को कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ शुरु किया जाए, लेकिन उत्तराखंड सरकार ने बाहर से आने वाले कांवड़ियों के प्रवेश पर राज्य में रोक लगा दी.
मालूम हो कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में कांवड़ यात्रा को लेकर सुनवाई हुई थी, जिसमें UP सरकार ने कहा कि प्रदेश में सांकेतिक रूप से यात्रा जारी रहेगी. राज्य सरकार के इस फैसले पर कोर्ट ने कहा कि हर व्यक्ति की जिंदगी सबसे अहम है इसीलिए इस पर फिर से पुनर्विचार किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें । Rajasthan New Guideline: कांवड़ यात्रा पर पूरी तरह से बैन, बकरीद पर भी इक्ट्ठा होकर नहीं पढ़ पाएंगे नमाज़