रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने अपने बांद्रा स्थित नए घर में पूजा रखी थी. रणधीर कपूर ने चेम्बूर स्थित अपना पुराना घर बेच दिया है और वे पत्नी बबिता (Babita) बेटी करीना (Kareena) और करिश्मा (Karishma) के घर के पास शिफ्ट हो रहे हैं. बता दें भाई राजीव कपूर के निधन के बाद वह उस घर में अकेला महसूस कर रहे थे. राजीव और रणधीर उस घर में साथ रहते थे.
बहरहाल पूजा दौरान करीना देसी लुक में नजर आई. वो व्हाइट सूट और माथे पर बिंदी के साथ स्पॉट हुई. करिश्मा कपूर ने भी इस दौरान छोटी बहन करीना की तरह ही सफेद प्रिटेंड सूट पहन रखा था. रणधीर कपूर के नए घर की पूजा में नीतू सिंह बेटी रिद्धिमा के साथ पहुंची. इस मौके पर नीतू ने गुलाबी रंग का सूट कैरी कर रखा था.