पाकिस्तान (Pakistan) की आर्थिक राजधानी कराची (Karachi) में प्राइवेट बैंक की बिल्डिंग में हुए जबरदस्त विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. शेरशाह पाराचा चौक के नजदीक हुए इस ब्लास्ट में 15 लोग घायल भी हुए.
कराची पुलिस के प्रवक्ता सोहेल जोखियो (sohail jokhiyo) ने बताया कि ये विस्फोट शहर के शेरशाह इलाके में एक बैंक की इमारत के नीचे सीवर में गैस जमा होने के चलते हुआ है. नाले के ऊपर बनी बिल्डिंग को इससे भारी नुकसान पहुंचा है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि गैस किस कारण से लीक हुई, लेकिन विस्फोटक विशेषज्ञों की एक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है.
बता दें कि ये हादसा इस्लामिक सहयोग संगठन (organization of islamic cooperation) के विदेश मंत्री स्तर की बैठक से एक दिन पहले हुआ.
ये भी पढ़ें: नीदरलैंड में फिर लगा लॉकडाउन, Omicron से पांचवी लहर की आशंका के तहत फैसला