करण जौहर (Karan Johar) ने अपने आगामी प्रोजेक्ट का एक टीजर ट्वीटर पर साझा किया है. जो धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) की पहली एक्शन फ्रैंचाइजी फिल्म होगी. करण ने यह भी बताया कि इस प्रोजेक्ट के बारे में और ज्यादा जानकारी 18 नवंबर को सामने आएगी.
इसके साथ ही एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को इस फिल्म में मुख्य भूमिका में लिए जाने की अटकलें भी तेज हो गई हैं. फिलहाल सिद्धार्थ अपनी कथित गर्लफ्रेंड और को-स्टार कियारा आडवाणी के साथ 'शेरशाह' (Shershaah) की कामयाबी का जश्न मना रहे हैं. जो कुछ महीने पहले अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी.
ये फिल्म करण जौहर और धर्मा प्रोडक्शंस के लिए भी एक बड़ी कामयाबी थी, जिन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था. बता दें, धर्मा प्रोडक्शंस 'लाइगर' का भी निर्माण कर रहा है इस फिल्म से साउथ के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा के बॉलीवुड डेब्यू करेंगे. फिल्म में अनन्या पांडे के साथ बॉक्सिंग लेजेंड माइक टायसन भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के यूएस शेड्यूल के लिए कास्ट और क्रू फिलहाल लास वेगास में शूटिंग कर रहे हैं.
ये भी देखें: Nushrratt Bharuccha की फिल्म Chhorii का डरावना ट्रेलर हुआ रिलीज, डरा देगा ये भ्रम जाल
इसके अलावा, करण जौहर आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ निर्देशक के तौर पर वापसी कर रहे हैं.