बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने अलग ड्रेसिंग सेंस के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं. वही हाल ही में फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि करण रणवीर सिंह के साथ फ्लाइट में ट्रैवल कर रहे हैं और वो रणवीर के ऑउटफिट की जमकर तरीफ कर रहे हैं.
इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि रणवीर लाल रंग के कोट पैंट में नजर आ रहे हैं. आंखों पर उन्होंने चश्मा लगा रखा है. एक्टर का ये लुक देखकर करण कहते हैं- 'आई लव इट, तुम बहुत खूब दिख रहे हो'
वही इस वीडियो पर फैंस के भी जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'फ्लाइट में भी चश्मा' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- Air Hostess की ड्रेस मांग ली क्या ? बता दें कि रणवीर का ये लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी देखें - Mr & Mrs Mahi: Karan Johar की नई फिल्म में राजकुमार-जाह्नवी की जोड़ी मचाएगी धमाल
बता दें रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द फिल्म '83' में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वो 'जयेश भाई जोरदार' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी है जिसमें उनके साथ अलिया भट्ट नजर आएंगी.