टीवी एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) घरेलू हिंसा के चलते सुर्खियों में आए हुए हैं. पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) ने करण पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके चलते एक्टर गिरफ्तार भी हुए थे. इनका एक बेटा है, जिसका नाम काविश है. अब हाल ही में करण मेहरा ने सोशल मीडिया पर काविश का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पिता और बेटे की खास बॉन्डिंग नजर आ रही है.
वीडियो में काविश (Kavish Mehra) और करण मेहरा जमीन पर बैठे हुए हैं. काविश इस वीडियो में काफी छोटे नजर आ रहे हैं. वह अपनी कैप उतारकर करण को देते हैं और दोबारा कैप पहन लेते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा, '75 दिन हो गए तुम्हें देखे हुए छोटे मेहरा और दिन अब आगे गिन रहा हूं." फैन्स को करण और काविश का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है.'
ये भी पढ़ें: Akshay Kumar ने शेयर किया 'बेल बॉटम' का वीडियो, फैंस ने कहा- सस्ता सुपरमैन