टीवी फेम करण मेहरा (Karan Mehra) और निशा रावल (Nisha Rawal) पिछले दिनों अपनी टूटती शादी को लेकर काफी चर्चा में रहे. इसी बीच करण मेहरा अपने लाड़ले बेटे कविश का जन्मदिन सेलिब्रेट किया.
करण ने अपने इंस्टाग्राम पर कविश के बर्थडे केक की दो तस्वीर शेयर की हैं साथ ही एक गिफ्ट भी नजर आ रहा है. हालांकि तस्वीर में उनका बेटा नजर नहीं आ रहा है.
करण मेहरा ने लिखा है, 'जन्मदिन की बधाई कविश बेटा, मुझे याद है कि तुम कैसे मुझसे कहते थे कि तुम्हें मुझसे बहुत सारा प्यार है. मैं हमेशा तुम्हारे दिल में रहूंगा और प्यार करता रहूंगा। खूब आगे बढ़ना कविश.'