करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) अपने दूसरे बेटे जेह अली खान (Jeh Ali Khan) को लेकर इन दिनों चर्चाओं में हैं. भले ही तैमूर (Taimur) और जेह की लोकप्रियता किसी स्टार को भी पीछे छोड़ देती है लेकिन खुद करीना नहीं चाहती हैं कि उनके बेटे मूवी स्टार बनें.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में करीना ने कहा, 'मैं नहीं चाहती वे मूवी स्टार्स बनें. मुझे खुशी होगी अगर टिम आए और कहे कि मैं कुछ और करना चाहता हूं, पहाड़ पर चढ़ना चाहता हूं, शायद एवरेस्ट, यह उसकी पसंद है. मैं अपने दोनों बेटों को सपोर्ट करूंगी और उनके साथ खड़ी रहना चाहती हूं.
पैपराजी तैमूर को फॉलो करते हैं. इस पर करीना से पूछा गया कि क्या वो जेह को लेकर सतर्क हैं? तो उन्होंने कहा कि 'हां, हम पहले से ही हैं. तैमूर के साथ सबकुछ जबरदस्त तरीके से था, उसके बारे में बहुत ज्यादा बातें होती थीं. वह क्या कर रहा है, उसका नाम क्या है. तैमूर यहां गया, तैमूर वहां गया. यह चीजें इतनी ज्यादा हो गई थीं कि मुझे और सैफ दोनों को लगा कि इस बार हमें चिल करना चाहिए. आखिरकार वे सिर्फ बच्चे हैं. इसलिए हमने जेह की कोई तस्वीर शेयर नहीं की. भले ही टिम खुशी-खुशी कैमरे की देखकर हाथ हिला रहा हो.
ये भी पढ़ें: Video: फराह खान और सानिया मिर्ज़ा ने किया जबरदस्त डांस, दोनों दोस्ती की हैं मिसाल