बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) ने एक शानदार पार्टी इंजॉय की. अनिल कपूर की बेटी और प्रड्यूसर रिया कपूर (Rhea Kapoor) ने हाल ही अपने घर पर एक शानदार पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड के इस गर्ल गैंग ने खूब धमाल मचाया.
सोशल मीडिया पर इस पार्टी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें पार्टी में आईं एक्ट्रेसेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता और पूनम दमानिया भी इस पार्टी में जश्न में डूबी दिखाई दीं. तस्वीर में करिश्मा कपूर उनके साथ मजे करते हुए नजर आ हैं.
करीना कपूर और रिया कपूर मस्ती में डूबी नजर आईं. बता दें कि करीना कपूर ने रिया कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग में काम किया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही आमिर खान के ऑपोजिट फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी.
ये भी देखें : Allu Arjun की फिल्म Pushpa का हिंदी ट्रेलर हुआ रिलीज, श्रेयस तलपड़े बने एक्टर की आवाज