एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान के घर हाल ही में दूसरी बार किलकारी गूंजी. ऐसे में तैमूर अली खान के छोटे भाई को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है. 2016 में जब सैफ और करीना के घर पर पहली बार किलकारी गूंजी थी तो कपल ने अपने बेटे के लिए कई नाम सोचकर रखे थे, हालांकि आखिर में उन्होंने अपने बच्चे का नाम तैमूर रखा था, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर कई बवाल भी देखने को मिले थे. एक कॉनक्लेव में इस बारे में बात करते हुए करीना ने कहा था, 'अस्पताल जाने से एक दिन पहले सैफ ने मुझे कहा कि अगर ये लड़का हुआ तो तुम श्योर हो कि इसका नाम तैमूर ही रखना है? हम इसे बदल सकते हैं. फैज़ रख लेंगे. ये नाम थोड़ा अधिक पोएटिक और रोमांटिक लगेगा.'