बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena kapoor) और सैफ अली खान ( (Saif Ali Khan) ) के छोटे बेटे का नाम इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. अब करीना के पिता रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने कंफर्म कर दिया है कि तैमूर (Taimur) के छोटे भाई का नाम 'जेह' (Jeh) है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होनें बाताय कि करीना के छोटे बेटे को जेह कह कर बुलाते हैं. इस नाम को एक हफ्ते पहले फाइनलाइज किया गया है.
हालांकि अभी ये भी कहा जा रहा है कि अभी बच्चे का दूसरा नाम रखा जा सकता है. वे सिर्फ प्यार से उसे 'जेह' कहकर बुलाते हैं. जैसे तैमूर को प्यार से 'टिम' कहते हैं.
बता दें, करीना हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी बुक लेकर आई हैं. उनकी इस किताब का नाम बाइबिल है. करीना ने इस किताब में अपनी दोनों प्रेग्नेंसी के अनुभव शेयर किए हैं. उन्होंने अपनी किताब की जानकारी देते हुए एक वीडियो शेयर किया है.