Kareena Kapoor son Jeh Khan: तैमूर के भाई और सैफ-करीना के दूसरे बेटे जेह की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं, और आते ही वायरल हो गई हैं. खबर है कि सैफीना के बेटे जेह (Jeh Khan) की ये तस्वीरें करीना (Kareena Kapoor) की किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबल' की हैं और ये करीनाा के फैन पेज से लीक हुई हैं.
वैसे तैमूर (Taimur Ali Khan) का छोटा भाई 'जेह' भैया तैमूर से हू बहू मिल रहा है, और उनसे कम क्यूट नहीं. तस्वीर में करीना बेटे पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. दरअसल करीना की किताब में उनकी और उनके बच्चों की कुछ अनसीन तस्वीरें भी हैं.
हालांकि सैफीना ने अबतक तस्वीरों को लेकर कुछ नहीं कहा है. आपको बता दें कि जेह का जन्म फरवरी में ही हुआ था, और अब तक करीना और सैफ (Saif Ali Khan) ने उसकी तस्वीरें मीडिया से शेयर नहीं की थीं.